यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर स्ट्राइक मारकर पैसा मांगने वाला ब्लैकमेलर साइबर ठग जितेन्द्र बघेल सक्रिय !


 

डिजिटल जमाना है , डिजिटल पत्रकार डिजिटल इंफ्लुएंसर यूट्यूब और फेसबुक चैनल पर कंटेंट को अपलोड करके जागरूकता फैला रहे है और इसी के सहारे उनकी रोजी-रोटी चल रही है और अपने सपनों को भी पूरा कर रहे है । इसी बीच साइबर ठगों का एक गिरोह सक्रिय है । क्रियेटरों का यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज डिलीट करवाकर रंगदारी मांग रहे है । ऐसे ही एक गिरोह के बारे में पता चला है जो देश के कोने-कोने में डिजिटल क्रिएटरों के चैनल पर फर्जी स्ट्राइक मारकर उनसे पैसा ऐंठने का काम करता है । इस गिरोह के मुख्य आरोपी जितेंद्र बघेल के खिलाफ यूपी के लखनऊ,जौनपुर,प्रतापगढ़ जिले व अन्य राज्यों में शिकायतें हुई है । यह ठग पहले स्ट्राइक मारता है फिर चैनल के मालिको को अलग-अलग तरीके से फ़ोन करके ब्लैकमेल करता है । आरोपी शख़्स का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वह कहता हुआ सुनाई देता है कि अभी तक मैं 150 यूट्यूब चैनल और 150 फेसबुक पेज डिलीट करवा चुका हूँ । हर रोज लगभग 10 यूट्यूब चैनल और 10 फेसबुक पेज डिलीट करवाता हूँ । बातचीत में आगे कहता है कि पेज नहीं खुलेगा जो करना है कर लीजिये । मुझे एक पेज के हिसाब 50 हजार यानी तीन पेज क लिए 1.5 लाख रुपये दीजिये तभी आपका पेज लौटाऊंगा । आरोपी शख्स दिल्ली में रहकर गिरोह चलाता है । यह मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले चिनोर गांव का रहने वाला है । साइबर ठगों की बढ़ती संख्या पर माननीय सुप्रीम कोर्ट भी चिंतित है ' कोर्ट ने कहा है कि तुरंत साइबर ठगी के मामलों में ध्यान देने की जरूरत है । डिजिटल अरेस्ट के बढ़ते मामलों में CBI जाँच के आदेश दिए है । साइबर ठगी के हजारों तरीके है जिसमें से एक तरीका जितेन्द्र बघेल जैसे ठग अपना रहे है । पुलिस को शिकायतों का संज्ञान लेकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहिए जिससे ऐसे ठगों को सबक मिल सके  




Post a Comment

0 Comments